Friday, 27 September 2013

शिक्षकों से पहले स्पष्टीकरण मांगा जाएगा, तब होगी कार्रवाई


झांसी। परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों का समय सुबह साढे़ नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक रखा गया है। अब शिक्षकों से पहले स्पष्टीकरण लिया जाएगा, उसके बाद ही विभागीय कार्रवाई की जाएगी। यह निर्णय उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ व शासन से हुई वार्ता के दौरान लिया गया। लखनऊ में हुई बैठक की जानकारी देते हुए शिक्षक नेता जितेंद्र दीक्षित ने बताया कि सीसीएल, मेडिकल व आकस्मिक अवकाश के लिए आनलाइन आवेदन को तत्काल स्वीकृत किया जाएगा।

Sunday, 18 August 2013

केजीबीबी में होगी सिर्फ महिलाओं की नियुक्ति


अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाली लड़कियों की सुरक्षा के लिए चयन प्रक्रिया बदल दी गई है। इसके तहत इन स्कूलों में वार्डन, पूर्णकालिक शिक्षक, अंशकालिक शिक्षक, लेखाकार, रसोइया और सहायक रसोइया के पद पर अब केवल महिलाओं का ही चयन किया जाएगा। पूर्व में पूर्णकालिक शिक्षक को छोड़कर अन्य पदों पर पुरुषों का भी चयन कर लिया जाता था। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। इसमें यह स्पष्ट किया गया है कि यह व्यवस्था केवल नई नियुक्तियों पर लागू होगी। पुराने पुरुष जो काम कर रहे हैं वे पूर्व की तरह करते रहेंगे। इसके अलावा यह भी निर्णय किया गया है कि एक ही समिति अब सरकारी के साथ महिला समाख्या और स्वयंसेवी संस्थाओं वाले विद्यालयों के लिए भी चयन करेगी।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत 11 से 14 वर्ष तक की गरीब लड़कियों को कक्षा 6 से 8 तक की मुफ्त शिक्षा देने के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खोले जाते हैं। इन स्कूलों में लड़कियों को पढ़ाई के साथ रहने व खाने की मुफ्त व्यवस्था होती है।
प्रदेश में मौजूदा समय 746 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चल रहे हैं। इन विद्यालयों के लिए संविदा के आधार पर शिक्षकों और कर्मचारियों का चयन किया जाता है। विद्यालय में पहले महिला के साथ पुरुष कर्मचारियों का भी चयन किया जाता था, लेकिन पढ़ाने वाली बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर कई जिलों से शिकायतें आई थीं। इसलिए नई व्यवस्था लागू कर दी गई है।

शासन ने जारी किए निर्देश सर्दी में 5.30 व गर्मी में 4.30 घंटे होगी पढ़ाई


झांसी (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शासन ने पढ़ाई के घंटे निर्धारित कर दिए हैं। जाड़े के दिनों में रोजाना साढ़े पांच घंटे पढ़ाई होगी। जबकि, ग्रीष्म काल में यह समय साढ़े चार घंटे होगा। शासन ने इसकी निगरानी की जिम्मेदारी अफसरों को सौंपी है।
शहर से जाने वाले शिक्षकों के विलंब से पहुंचने के चलते बेसिक के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित कई विद्यालय अपने निर्धारित समय के बाद ही खुलते हैं। स्कूल शिक्षक अपनी सुविधा अनुसार खोलते हैं, परंतु बंद विभाग द्वारा तय समय पर कर दिए जाते हैं। इससे बच्चों की शिक्षा बुरी तरह से प्रभावित है। आए दिन अफसरों के निरीक्षण में स्कूलों की यह दशा सामने आती रहती है। इस पर शासन ने भी गंभीर रुख अख्तियार कर लिया है। प्रमुख सचिव सुनील कुमार ने बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बेसिक स्कूलों में जाड़े के दिनों में रोजाना साढ़े पांच घंटे व ग्रीष्म काल में साढ़े चार घंटे पढ़ाई हर हाल में सुनिश्चित कराने को कहा है, जबकि शिक्षकों को प्रतिदिन विद्यालय में साढ़े सात घंटे रुकना होगा। शिक्षण कार्य के अलावा शेष समय में उन्हें विद्यालय संबंधी अन्य कार्य निपटाने होंगे। बच्चों की पढ़ाई की निगरानी के लिए अफसरों को विद्यालय निरीक्षण के मासिक लक्ष्य आवंटित किए गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी को 20 व मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) न्यूनतम 10 विद्यालयों का प्रत्येक माह निरीक्षण करेंगे।
 शिक्षकों को स्कूल में रुकना होगा 7.30 घंटे
 बेसिक शिक्षा के अफसर करेंगे निगरानी
शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर शासन गंभीर है। इसे लेकर शासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पूरा पालन होगा। खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।
 राजेश कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी

विज्ञान व गणित शिक्षकों की भर्ती के विज्ञापन पर रोक


Friday, 12 July 2013

कार्यमुक्त करते समय संलग्न किये जाने वाले अभिलेख/प्रमाण पत्र

कार्यमुक्त करते समय संलग्न किये जाने वाले अभिलेख/प्रमाण पत्र
1- ऑनलाइन आवेदन पत्र की छाया प्रति
२- अंतर्जनपदीय स्थानातरण के आदेश की प्रथम- अंतिम और जिस पर आपका नाम अंकित है की कॉपी
३- वेतन आहरण बैंक पास बुक की छाया प्रति
४- 
पैन कार्ड की छाया प्रति
५- नियुक्ति / पदोन्नति और कार्य भार ग्रहण करने संबंधी आदेश की आदेश की छाया प्रति
६- समस्त शेक्षिक / प्रशिक्षण प्रमाण पत्र की छ्या प्रति
७- बी० टी० सी प्रमाण पत्र मूल रूप में
८- अदय प्रमाण पत्र ( निर्धारित प्रारूप पर )
९- अंतिम आहरित वेतन पर्ची
तीन प्रतियों में ये फाइल जमा होगी

अंतिम भुगतान प्रमाणपत्र प्रारूप (L. P. C. FORMAT)

अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण कार्यभार मुक्ति फॉर्म

Saturday, 29 June 2013

प्राथमिक शिक्षक संघ की कार्यसमिति में बदलाव : संजय मिश्र बने कार्यवाहक अध्यक्ष,विश्वनाथ सिंह कार्यवाहक कोषाध्यक्ष

 लखनऊ में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की आयोजित बैठक में कार्यसमिति के नोटिस का जबाव न देने पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष लल्लन मिश्र को हटाकर प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है | इस बात की जानकारी संगठन के महामंत्री जबर सिंह ने दी | उन्होंने बताया कि कार्यसमिति के कोषाध्यक्ष पद से संजय सिंह को भी बर्खास्त कर विश्वनाथ सिंह को कार्यभार सौंपा गया है | संजय कुमार मिश्र ने कहा कि उनकी प्राथमिकता संगठन के सभी शिक्षकों को जोड़ने के साथ ही 17140, मृतक आश्रितों की नियुक्ति कराना है |

शिक्षक समायोजन और पदोन्नति अब 31 जुलाई तक

Sunday, 23 June 2013

छोटे जिलों में ही तबादला पाएंगे ज्यादातर शिक्षक


लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद अंतरजपदीय तबादले में छोटे जिलों को प्राथमिकता देगा। तबादले रिक्तियों के आधार पर किए जाएंगे। बड़े शहरों खासकर लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, कानपुर, आगरा, मेरठ, बरेली, अलीगढ़ आदि में नाममात्र के तबादले किए जाएंगे। बेसिक शिक्षा परिषद ने तबादले की सूची लगभग तैयार कर ली है। विभागीय जानकारों की मानें तो करीब 18,000 तबादले किए जाने की संभावना है। तबादला सूची इसी माह जारी करने की तैयारी है, ताकि जुलाई में शिक्षक ज्वॉइन कर लें।
बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की नियुक्ति का अधिकार बेसिक शिक्षा अधिकारियों के पास है। शिक्षकों का कॉडर जिला स्तर का है। इसलिए शिक्षकों का एक से दूसरे जिले में स्थानांतरण का अधिकार नियमावली में बेसिक शिक्षा परिषद सचिव के पास है। वर्ष 2011 में तत्कालीन मायावती सरकार ने शिक्षकों को मनचाहे जिलों में स्थानांतरण देने के लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन करते हुए इसमें अंतरजनपदीय स्थानांतरण का प्रावधान किया था।
इसके आधार पर इस बार शिक्षकों से अंतरजनपदीय तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए हैं। इस बार करीब 32,000 हजार शिक्षकों ने अंतरजनपदीय तबादला पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। इसमें सर्वाधिक शिक्षक छोटे जिलों के हैं, जो बड़े शहरों खासकर लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, कानपुर, आगरा, मेरठ, बरेली, अलीगढ़ आदि में जाना चाहते हैं।
रिक्तियों के आधार पर तैयार हो रही सूची
18,000 शिक्षकों की पूरी होगी मुराद

Sunday, 9 June 2013

बीटीसी : जुलाई से नए सत्र के लिए आवेदन

  • 30 हजार सीटों पर मिलेगा प्रवेश
  • डायटों में बढ़ेंगी 1400 सीटें
लखनऊ। बीटीसी सत्र नियमित करने के लिए प्रवेश प्रक्रिया जुलाई से शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। एससीईआरटी की मंशा है कि जुलाई में प्रवेश प्रक्रिया तो अक्तूबर से हर हाल में सत्र शुरू कर दिया जाए, जिससे समय पर कोर्स पूरा हो सके। प्रदेश में फिलहाल सरकारी कॉलेजों में बीटीसी की 11,800 तो निजी में 18,250 सीटें हैं।
प्रदेश में हर साल प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों से 14,000 शिक्षक रिटायर हो रहे हैं। वहीं, करीब पौने तीन लाख शिक्षकों की पहले से ही कमी है। राज्य सरकार चाहती है कि जितने शिक्षक हर साल रिटायर हो रहे हैं, कम से कम उन पदों पर हर हाल में नियुक्तियां हो जाएं। इसके लिए बीटीसी सत्र नियमित करने की योजना है।
  • डायटों में बढ़ेंगी 1400 सीटें
एससीईआरटी ने श्रावस्ती, हमीरपुर, फर्रुखाबाद, अंबेडकरनगर, बलरामपुर, संतकबीरनगर और चंदौली में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में 200- 200 बीटीसी सीटों के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) को प्रस्ताव भेजा है। इस हिसाब से 1400 सीटें और बढ़ जाएंगी।

शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण के सम्बन्ध में आदेश



Saturday, 8 June 2013

अंतर्जनपदीय स्थानातरण हेतु अब ऑफलाइन आवेदन व प्रत्यावेदन भी : अंतिम तिथि 12.06.2013

जनपदों द्वारा अध्यापक/अध्यापिकाओं से संबंधित विवरण उपलब्ध ना कराये जाने के कारण जिन अभ्यर्थियों द्वारा स्थानातरण हेतु ऑनलाइन आवेदन नहीं किये जा सकें हैं ऐसे अभ्यर्थी http://www.upbasiceducationboard.in/tr.pdf  से आवेदन पत्र डाउनलोड कर दो प्रतियों में सभी प्रविष्टियों को भरते हुये संगत अभिलेखों सहित प्रत्येक दशा में कार्यरत जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दिनांक 12.06.2013 तक जमा कर सकते हैं | आवेदन पत्र जमा करने से पूर्व अध्यापक/अध्यापिका जनपद के लेखाधिकारी कार्यालय से संपर्क कर आवेदन पत्र में पैनकार्ड, खाता संख्या, आदि से संबंधित विवरण को सत्यापित भी करा लें | इसके साथ ही ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अंतर्जनपदीय स्थानातरण हेतु निर्धारित प्रक्रियानुसार ऑनलाइन आवेदन कर दिया है किन्तु जिनकी सैलरी डाटा से संबंधित प्रविष्टियां त्रुटिपूर्ण प्रदर्शित हो रही हैं वे कार्यरत जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस आशय का प्रत्यावेदन भी दिनांक 12.06.2013 तक उपलब्ध करा दें, जिससे कि त्रुटियों का निवारण हो सके |



आवेदन पत्र का प्रारूप -: 





Thursday, 7 March 2013

अंतर जनपदीय स्थानान्तरण

सचिव बेसिक शिक्षा के मौखिक आश्वाशन के तहत स्थानान्तरण प्रक्रिया मई के प्रथम सप्ताह में शुरू होगी| इस की विज्ञप्ति पेपर में प्रकाशित की जाएगी |

Friday, 12 October 2012


        
                       बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को किया तलब
इलाहाबाद | बेसिक शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादलों मे राजनीतिक हस्तक्षेप के आरोप पर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है | कोर्ट ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को 15 अक्तूबर को सभी दस्तावेजों के साथ तलब किया है | अंतर जनपदीय तबादलों का आवेदन करने वाली रजनी गोयल ने हईकोर्ट मे याचिका दायर की है | कोर्ट मे बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव का एक पत्र पेश किया गया जिसमे सचिव ने अद्यापक सेवा नियमावली मे 13वें संशोधन को 31अगस्त से प्रभावी बताया है |         

Wednesday, 26 September 2012

Saturday, 22 September 2012

New ent. dist.transfer g.o. dtd-14/9/12

Anumodanoprant swecha se demotion(purane padh) swikar karne ke bad enter janpatdiye  transfer ke phalswaroop karya mukt kiye jane ke sambhand me jari hua adesh sachiv basic shiksha parishad  patrank no basic shiksha parishad/5724-5814, 2012-13 dated- 14/9/12 .For more information contact your dist. bsa office.

Tuesday, 18 September 2012