लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद अंतरजपदीय तबादले में छोटे जिलों को प्राथमिकता देगा। तबादले रिक्तियों के आधार पर किए जाएंगे। बड़े शहरों खासकर लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, कानपुर, आगरा, मेरठ, बरेली, अलीगढ़ आदि में नाममात्र के तबादले किए जाएंगे। बेसिक शिक्षा परिषद ने तबादले की सूची लगभग तैयार कर ली है। विभागीय जानकारों की मानें तो करीब 18,000 तबादले किए जाने की संभावना है। तबादला सूची इसी माह जारी करने की तैयारी है, ताकि जुलाई में शिक्षक ज्वॉइन कर लें।
बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की नियुक्ति का अधिकार बेसिक शिक्षा अधिकारियों के पास है। शिक्षकों का कॉडर जिला स्तर का है। इसलिए शिक्षकों का एक से दूसरे जिले में स्थानांतरण का अधिकार नियमावली में बेसिक शिक्षा परिषद सचिव के पास है। वर्ष 2011 में तत्कालीन मायावती सरकार ने शिक्षकों को मनचाहे जिलों में स्थानांतरण देने के लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन करते हुए इसमें अंतरजनपदीय स्थानांतरण का प्रावधान किया था।
इसके आधार पर इस बार शिक्षकों से अंतरजनपदीय तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए हैं। इस बार करीब 32,000 हजार शिक्षकों ने अंतरजनपदीय तबादला पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। इसमें सर्वाधिक शिक्षक छोटे जिलों के हैं, जो बड़े शहरों खासकर लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, कानपुर, आगरा, मेरठ, बरेली, अलीगढ़ आदि में जाना चाहते हैं।
•रिक्तियों के आधार पर तैयार हो रही सूची
•18,000 शिक्षकों की पूरी होगी मुराद
No comments:
Click to Add a New Comment
Post a Comment
WELCOME,TELL ME YOUR PROBLEM AND I WILL DO MY BEST TO SOLVE IT