Saturday, 29 June 2013

प्राथमिक शिक्षक संघ की कार्यसमिति में बदलाव : संजय मिश्र बने कार्यवाहक अध्यक्ष,विश्वनाथ सिंह कार्यवाहक कोषाध्यक्ष

 लखनऊ में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की आयोजित बैठक में कार्यसमिति के नोटिस का जबाव न देने पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष लल्लन मिश्र को हटाकर प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है | इस बात की जानकारी संगठन के महामंत्री जबर सिंह ने दी | उन्होंने बताया कि कार्यसमिति के कोषाध्यक्ष पद से संजय सिंह को भी बर्खास्त कर विश्वनाथ सिंह को कार्यभार सौंपा गया है | संजय कुमार मिश्र ने कहा कि उनकी प्राथमिकता संगठन के सभी शिक्षकों को जोड़ने के साथ ही 17140, मृतक आश्रितों की नियुक्ति कराना है |

शिक्षक समायोजन और पदोन्नति अब 31 जुलाई तक

Sunday, 23 June 2013

छोटे जिलों में ही तबादला पाएंगे ज्यादातर शिक्षक


लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद अंतरजपदीय तबादले में छोटे जिलों को प्राथमिकता देगा। तबादले रिक्तियों के आधार पर किए जाएंगे। बड़े शहरों खासकर लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, कानपुर, आगरा, मेरठ, बरेली, अलीगढ़ आदि में नाममात्र के तबादले किए जाएंगे। बेसिक शिक्षा परिषद ने तबादले की सूची लगभग तैयार कर ली है। विभागीय जानकारों की मानें तो करीब 18,000 तबादले किए जाने की संभावना है। तबादला सूची इसी माह जारी करने की तैयारी है, ताकि जुलाई में शिक्षक ज्वॉइन कर लें।
बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की नियुक्ति का अधिकार बेसिक शिक्षा अधिकारियों के पास है। शिक्षकों का कॉडर जिला स्तर का है। इसलिए शिक्षकों का एक से दूसरे जिले में स्थानांतरण का अधिकार नियमावली में बेसिक शिक्षा परिषद सचिव के पास है। वर्ष 2011 में तत्कालीन मायावती सरकार ने शिक्षकों को मनचाहे जिलों में स्थानांतरण देने के लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली में संशोधन करते हुए इसमें अंतरजनपदीय स्थानांतरण का प्रावधान किया था।
इसके आधार पर इस बार शिक्षकों से अंतरजनपदीय तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए हैं। इस बार करीब 32,000 हजार शिक्षकों ने अंतरजनपदीय तबादला पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। इसमें सर्वाधिक शिक्षक छोटे जिलों के हैं, जो बड़े शहरों खासकर लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, कानपुर, आगरा, मेरठ, बरेली, अलीगढ़ आदि में जाना चाहते हैं।
रिक्तियों के आधार पर तैयार हो रही सूची
18,000 शिक्षकों की पूरी होगी मुराद

Sunday, 9 June 2013

बीटीसी : जुलाई से नए सत्र के लिए आवेदन

  • 30 हजार सीटों पर मिलेगा प्रवेश
  • डायटों में बढ़ेंगी 1400 सीटें
लखनऊ। बीटीसी सत्र नियमित करने के लिए प्रवेश प्रक्रिया जुलाई से शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। एससीईआरटी की मंशा है कि जुलाई में प्रवेश प्रक्रिया तो अक्तूबर से हर हाल में सत्र शुरू कर दिया जाए, जिससे समय पर कोर्स पूरा हो सके। प्रदेश में फिलहाल सरकारी कॉलेजों में बीटीसी की 11,800 तो निजी में 18,250 सीटें हैं।
प्रदेश में हर साल प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों से 14,000 शिक्षक रिटायर हो रहे हैं। वहीं, करीब पौने तीन लाख शिक्षकों की पहले से ही कमी है। राज्य सरकार चाहती है कि जितने शिक्षक हर साल रिटायर हो रहे हैं, कम से कम उन पदों पर हर हाल में नियुक्तियां हो जाएं। इसके लिए बीटीसी सत्र नियमित करने की योजना है।
  • डायटों में बढ़ेंगी 1400 सीटें
एससीईआरटी ने श्रावस्ती, हमीरपुर, फर्रुखाबाद, अंबेडकरनगर, बलरामपुर, संतकबीरनगर और चंदौली में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में 200- 200 बीटीसी सीटों के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) को प्रस्ताव भेजा है। इस हिसाब से 1400 सीटें और बढ़ जाएंगी।

शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण के सम्बन्ध में आदेश



Saturday, 8 June 2013

अंतर्जनपदीय स्थानातरण हेतु अब ऑफलाइन आवेदन व प्रत्यावेदन भी : अंतिम तिथि 12.06.2013

जनपदों द्वारा अध्यापक/अध्यापिकाओं से संबंधित विवरण उपलब्ध ना कराये जाने के कारण जिन अभ्यर्थियों द्वारा स्थानातरण हेतु ऑनलाइन आवेदन नहीं किये जा सकें हैं ऐसे अभ्यर्थी http://www.upbasiceducationboard.in/tr.pdf  से आवेदन पत्र डाउनलोड कर दो प्रतियों में सभी प्रविष्टियों को भरते हुये संगत अभिलेखों सहित प्रत्येक दशा में कार्यरत जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दिनांक 12.06.2013 तक जमा कर सकते हैं | आवेदन पत्र जमा करने से पूर्व अध्यापक/अध्यापिका जनपद के लेखाधिकारी कार्यालय से संपर्क कर आवेदन पत्र में पैनकार्ड, खाता संख्या, आदि से संबंधित विवरण को सत्यापित भी करा लें | इसके साथ ही ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अंतर्जनपदीय स्थानातरण हेतु निर्धारित प्रक्रियानुसार ऑनलाइन आवेदन कर दिया है किन्तु जिनकी सैलरी डाटा से संबंधित प्रविष्टियां त्रुटिपूर्ण प्रदर्शित हो रही हैं वे कार्यरत जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस आशय का प्रत्यावेदन भी दिनांक 12.06.2013 तक उपलब्ध करा दें, जिससे कि त्रुटियों का निवारण हो सके |



आवेदन पत्र का प्रारूप -: